10+ WhatsApp Trick Tips in Hindi जिनको आपको जानना जरुरी है

Whatsapp Trick Tips In Hindi How hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Tricks Tips in Hindi. India में WhatsApp का उपयोग बढ़ता जा रहा हैं. पुरे विश्व में WhatsApp का use करते हैं। इस WhatsApp App को अपने mobile Phone में Install करके friend से बात कर सकते हैं. साथ-साथ WhatsApp से Video, Photos, Documents File, PDF, Software, GIF जैसे Send कर सकते हैं। साथ ही इस App से Video Call भी कर सकते है।

इस WhatsApp Tricks tips कुछ ऐसे भी है जो जानना जरुरी होता है, कुछ Most WhatsApp Tricks tips जो हमारे लिए काम आ सकते हैं. जैसे WhatsApp को security करना, WhatsApp Chatting security करना, WhatsApp Chatting को Gmail के द्वारा Chatting send करना, WhatsApp में Last Seen Hide, किसी का WhatsApp Account hack करना, WhatsApp Tricks Tips की मदद से किसी की Chatting पढ़ना, WhatsApp Tricks tips Message Send करके Mobile hang करना.

WhatsApp Tricks Tips से double Tick बंद करना. messenger WhatsApp tips एक Mobile में दो Account बनाना यानि Multi WhatsApp Account बनाना, WhatsApp Group Chat को Mute करना. So दोस्तों WhatsApp Messenger का use करना तो सभी जानते हैं. लेकिन कुछ ऐसे WhatsApp messenger Tricks tips जरूर पता होना चाहिए.

WhatsApp Tips Trick in Hindi

अपने Mobile में Whatsapp को इन Tips और Tricks के माध्यम से और मजेदार बना सकते हैं. यहाँ पर सब Android Whatsapp को Secure को Safety से बनाया जा सकता हैं. और Friend का मजा ले सकते हैं.

1. Ek Mobile Me 2 Whatsapp Account कैसे चलाये?

एक Mobile में दो WhatsApp Account चलाने के लिए आपको सिर्फ एक Apps Download करना होगा. जिसकी मदद से आप अपने Mobile में दो WhatsApp Account चला सकते हैं.

यदि आप WhatsApp Account के अलावा Facebook, messenger, Gmail, and other apps को भी multi-Account बनाना चाहते हैं. उसके लिए यह Apps download करके multi (double) Account बना सकते हैं. यह पढ़े-> एक Mobile में दो WhatsApp कैसे चलाये?

2. Whatsapp Group को Mute करना

अगर आप  WhatsApp group में बार-बार Message आने से परेशान है तो आप उस group को  Mute कर सकते हैं. mute का अर्थ शांत/साइलेंट करना.

WhatsApp group को Mute कैसे करें

  1. जिस group को आप mute करना चाहते.उस group को Open करें
  2. ऊपर 3 dot option दिखाई देगा. उस पर click करें
  3. Mute लिखा हुआ दिखाई देगा. उस पर click करें
whatsapp group mute

3. WhatsApp Me GIP, FILE, EXE, App, RAR, BIG FILE कैसे Send करे/

अपने Whatsapp में EXE FILE, Zip file, apk file, Rar file, big file other document file कैसे Send करते हैं. चाहे वो फाइल या डॉक्यूमेंट किसी भी प्रकार का हो. उस फाइल को अपने friend को whatsapp के जरिये कैसे भेजेगे. उसके बारे में यहाँ निचे पढ़े-

सबसे पहले Dropbox App Download और login करें (Gmail से भी login कर सकते हैं) यहाँ से Download करें-

जिस file को आप friend को send करना चाहते हैं उस file को Dropbox या Cloudsend App में upload करें

Upload करने के बाद automatic एक link बन जाएगी.

इस URL link को friend को send करें. जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो सीधा Dropbox website Open हो जाएगी. जिससे आपका friend उस फाइल को डाउनलोड कर लेगा.

इस प्रकार सभी प्रकार के document, PDF फाइल, ZIP file और अन्य document को Cloudsend या Dropbox में upload करके उसका link बनाकर friends को send कर सकते हैं.

4. Whatsapp Group का Invite Link कैसे बनाएं

Apne Whatsapp Me Kaise Group Invite Link Bnate Hai? WhatsApp में ग्रुप में किसी को Membership बनाने के लिए Group Admin द्वारा ADD करके Membership बनाया जाता है ऐसे में उस Number को पहले से करना पड़ता है फिर Group में Add किया जाता है इसलिए यह थोड़ा लंबा पड़ता है और Time भी Waste हो जाता है.

इसलिए Group Invite Link बनाकर आसानी से किसी भी Friend को link Send करके Membership बनाया जा सकता है।

Group Invite link कैसे बनाते हैं?

  1. किसी फ्रेंड को जिस ग्रुप में ऐड करना चाहते हैं उसको ओपन करें( उसके लिए आप खुद एडमिन होना जरूरी है)
  2. “Add Participate” >>invite to group via link>>copy link

इस प्रकार आप लिंक कॉपी करके किसी भी friend को WhatsApp, Facebook, Instagram जैसे social media पर send कर सकते हैं और Group Member बना सकते हैं

5. Whatsapp Number को International Number कैसे बनाये?

Apne Whatsapp Number Ko International Number Kaise Banate Hai? अगर आप अपने WhatsApp number को विदेशी number या international Number बनाना चाहते हैं तो यहां पढ़े-> Whatsapp Number को International Number में कैसे Change करे.

6. WhatsApp Me Blue Tick Hide कैसे करे?

अपने WhatsApp में Blue Tick कैसे Hide करें? WhatsApp में जब किसी का Message आता है और हम उसको Open` करके read करते हैं तो सामने वाले को Blue Tick लगा दिखाई देता है, ऐसे में Blue Tick को Hide करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए step से Blue Tick छुपा सकते हैं

  • WhatsApp Setting>>Account>>Privacy>>read receipt में जाकर Tick हटा दे. आपका Last Seen Hide हो जायेगा.

7. Last seen Hide कैसे करे? [ Whatsapp me-WhatsApp Tricks tips Hindi]

अगर आप अपने WhatsApp Account में Last Seen को Hide करना चाहते हैं. तो नीचे दिए गए simple step से Hide कर सकते हैं.

  • WhatsApp Setting>>Account>>Privacy>>Last Seen>>Nobody कर दे
  1. Nobody= किसी को भी नहीं दिखाई देने के लिए  Nobody
  2. Contact only= कांटेक्ट लिस्ट को ही Last Seen दिखाने के लिए contact only

8. WhatsApp को Lock कैसे करे?

How lock WhatsApp in Hindi? WhatsApp lock कैसे करें? इस बारे में भी आपको जानना जरुरी हैं। जो बहुत ही काम आता हैं। जो हमारी प्राइवेट बाते कोई और ना पढ़ सकें। तब हमें लॉक लगाने की जरूरत पड़ती हैं। अपने फ़ोन में Whatsapp को लॉक लगाने के लिए एक ऐप्प इनस्टॉल करना पड़ेगा। निचे से डाउनलोड कर सकते हैं। वैसे आजकल Whatsapp में update आने पर whatsapp में ही Lock लगाने का Features आ गया हैं। चलिए अभी App से whatsapp लॉक कैसे लगाते हैं।

अगर आप WhatsApp कि Chatting किसी को नहीं पढ़ाना चाहते हैं। तो WhatsApp lock apps से कर सकते हैं।

9. Deleted WhatsApp chat को Recover कैसे करें

WhatsApp chat delete recover Kaise Kare? अगर आप WhatsApp में delete किए हुए चैट को रिकवर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए step को फॉलो करके deleted chat को पढ़ सकते हैं।

  1. Phone me file manager Open करे।
  2. External storage>>Whatsapp>>database ओपन करे।
  3. यह आपको 2 ऑप्शन मिलेगा-
    1. msgstore.db.crypt (1 day की Chatting file)
    2. msgstoreyyyy..dd..db.crypt (7 days की Chatting file)
  4.  File को text editor में Open करके Chatting को पढ़ सकते हैं।
deleted chat recover whatsapp file

अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़े- WhatsApp कैसे हैक करें

10. WhatsApp नंबर कैसे चेंज करें- Whatsapp Tips Trick in Hindi

How Change Whatsapp one Number to Another number? WhatsApp Number कैसे Change करे? अगर आप WhatsApp नंबर को दूसरे नंबर में चेंज करना चाहते हैं जो इस प्रकार चेंज करें-

WhatsApp Setting>>Account>>change number

  1. Old phone number- इसमें अपना ओल्ड नंबर डालें
  2. New phone number- इसमें न्यू नंबर डालें.
old new number change whatsapp

इस प्रकार आप WhatsApp में एक नंबर से दूसरे नंबर में चेंज चेंज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-

WhatsApp Tips Trick in the Hindi language. इस प्रकार WhatsApp Tips Trick की हेल्प से सिख सकते है। अब आपको समझ में आ गया होगा WhatsApp Tricks tips Hindi में। जो बहुत काम के है। आगे भी ऐसे ही WhatsApp Tricks tips की जानकारी शेयर करते रहेंगे। Whatsapp Trick or tips से related कोई सवाल हो तो, हमे निचे comment करके सवाल जरुर पूछे।

10 thoughts on “10+ WhatsApp Trick Tips in Hindi जिनको आपको जानना जरुरी है”

  1. hello sir aapke website ka contend bahut aacha hai aap jo hindi mein likhate Hain wo bahut
    motivating hota hai. Aur bahut useful contend rahaita hai aur motivate karta hai hindi language ke parti

    Reply
  2. Nice trick awesome, e great work…… मुझे तो deleted whatsapp message recovery करने वाली trick बहुत पसंद आयी। इस ही तरह facebook tricks लाओ।

    Reply

Leave a Comment